अभिषेक मिश्रा
झरिया । रामनवमी ,ईद व चैती दुर्गा पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने कराने को लेकर शुक्रवार को सुदामडीह थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जोरापोखर इंस्पेक्टर पंकज भूषण वा संचालन थानाप्रभारी राहुल कुमार सिंह ने किया। बैठक के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था ,एवं सौहार्द पूर्ण पर्व मनाने को लेकर चर्चा की गई । शांति समिति के सदस्यों ने अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी दी।
वहीं जोड़पोखर अंचल निरीक्षक पंकज भूषण ने कहा की तय रूट पर ही अखाड़ा निकलना है, डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है,पकड़े जाने पर कानूनी करवाही की जाएगी।अफवाहों से बचे किसी तरह की कोई भी सूचना आप तक पहुंचती है तो इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दे।ताकि वैसे लोगो पर शिकंजा कसा जा सके। उन्होंने कहा कि शांति व सौहार्द पूर्वक मिल जुल कर उल्लास पूर्वक पर्व मनाने की अपील की है।क्यों कि दो समुदाय के बीच का पर्व है इसे भाई चारे के साथ मिल जुल कर मनाना है। मौके पर सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह व पुलिस पदाधिकारी के अलावे शांति समिति के सदस्यों में समाज सेवी मौसम महंती,भाजपा के उमेश यादव, अभिषेक पाण्डे,विशाल श्रीवास्तव, अधिवक्ता संजय मिश्रा,शशि कांत निराला, जुबैर खान ,लक्ष्मण सिंह,,वाशिम बंटी कुमार,अजय दास, पूनम देवी,पार्वती देवी,अनीता देवी आदि उपस्थित थे।