अभिषेक मिश्रा
चासनाला । यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन सम्बंध (एटक) की एक बैठक रविवार को चिटाही स्थित सांसद कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता खुशवंत कुमार साव ने किया। इस दौरान बैठक में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन को और भी मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। जिसके लिए सर्व सम्मति से यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के सेल चासनाला कोलियरी के लिए नई शाखा समिति का गठन किया गया। यूनियन के नवगठित सेल के चासनाला शाखा समिति के अध्यक्ष दिलीप महतो, उपाध्यक्ष मिन्हाज आलम,संतोष केवट, संजय महतो, सचिवअमलराज शेखर,उर्फ राजू, सहसचिव सत्यजीत रॉय, कोषाध्यक्ष बिद्युत मोदी, सह कोषाध्यक्ष, चंदा देवी के अलावें कार्यकारिणी समिति में जनमंगल घोष, गुलाम जिलानी, सुरेंद्र महतो, चंद्रिका पासी, नौरेज खान, बासुदेव ठाकुर,राजू हरि आदि चुने गए है।
बैठक के इस अवसर पर बाघमारा विद्यायक सह यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने में अपनी सेवा व निष्ठा की भावना को प्रदर्शित करेंगे। जिससे ओधोगिक आपसी सहयोग कायम रहे।