झरिया । सोमवार को मां वैष्णो देवी मंदिर का 17वां वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । जहां बलियापुर स्टैंड स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से निकली भव्य निसान शोभायात्रा, जो बलियापुर स्टैंड से निकल कर चार नंबर, धर्मशाला रोड, लाल बाजार, लक्ष्मीनिया मोड, सब्जी पट्टी होते हुए वापस बलियापुर स्टैंड स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में जाकर संपन्न हुआ । इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने निशाना उठाकर माता को अर्पण किया । वहीं माता के भजनों से पूरा झरिया नगर गूंजायमान हो उठा । रंग गुलाल से श्रद्धालु खेलते हुए झूम रहे थे। पूजा में यजमान के रूप में विजय बाबा और शिला देवी थी शामिल थी वहीं पुरोहित में जितेंद्र पंडित जी, गोपाल बाबा, मुन्ना पंडित जी व दो अन्य पुरोहित शामिल थे । वही कई तरह की झांकियां निकाली जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विजय बाबा, रामचंद्र बरनवाल, भगवान दास साव, पप्पू साव, अरुण साव, विनीत साव, संतोष साव, सुनील स्वर्णकार, अरविंद यादव, रौनक, गोलू, शुभम, यश, मुकेश साव, सौरव टैटू आदि लोग शामिल थे ।
शेर पर सवार होके आजा शेरावालिए, सोए हुए भाग्य जाग जा शेरावालिए,,,,
होली खेले मसाने में, होली खेले मसाने में, काशी में खेले, घाट में खेले अवघड खेले मसाने में, होली खेले मसाने में,,,,,
महाकाल ग्रुप बना आकर्षण का केंद्र,,,,,
निसान शोभा यात्रा के दौरान महाकाल ग्रुप के द्वारा तांडव नृत्य, भस्म खेला और अन्य कई नृत्य दिखाए गए जो श्रद्धालुओं और झरियावासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा ।