झरिया । मां भीमेश्वरी देवी मां बेरी वाली पंचम दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन अग्रवाल धर्मशाला नया भवन में मां का ज्योत पूजन किया गया। पंडित अशोक मिश्रा, पवन चौबे ने विधिवत ज्योत पूजन कराया। यजमान के रूप में विजय सिंघानिया सपरिवार बैठे थे। इसके बाद भजन कीर्तन शुरू हुआ। विवेक अग्रवाल ने गणेश वंदना किया। कोलकाता से आए भजन गायक पंकज जोशी अपने भजनों से मन मोह लिया। भजन कीर्तन के बाद कन्या पूजन, भंडार पूजन के साथ पूर्णाहुति हुई। भंडारा में सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । मौके पर रामनिवास अग्रवाल, राजकुमार बंसल, संजीव कथूरिया, अनिल खेमका, मनोज अग्रवाल, अनिल खरकिया, नितिन रीटोलिया, अजय तायल, रतन अग्रवाल, नवीन कटेसरिया, अजय मित्तल, नितेश अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे ।
1.सुनले ओ मेरी मैया मुझे तेरा ही सहारा, तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा,
- कोई प्यार से मेरी मैया को सजा दो, गजब हो जाएगा सिंगार हो जाएगा,