अभिषेक मिश्रा
चासनाला । बीसी के यू के बैनर तले बीसी केयू नेता सबूर गोराई के नेतृत्व में सोमवार भाडडीह स्थित चंडी स्थान से गाजे बाजे के साथ एक विशाल जुलूस पाथरडीहकोलवासरी स्थिति मिवान मोनेट स्टील गेट /मोनेट/पहुंच कर प्रबंधन के खिलाफ चेतावनी देते हुए जम कर नारे बजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान श्री गोराई ने कहा की,मोनेट प्रबंधन,बीसी एल प्रबंधन बंद किए गए वाशरी को जल्द से जल्द चालू करे,तथा बैठे मजदूरों को उसका वेतन का भुगतान करे ।नहीं तो आने वाले 6,जनवरी को तमाम स्थानीय, बेरोजगार लोग पूरे परिवार के साथ बर्तन,थाली के साथ मोनेट गेट के समक्ष धरना पर अनिश्चित काल के लिए बैठ जाएंगे।यही नहीं भोजन का प्रबंध यही होगा।
इस पर जो भी बाधा उत्पन्न होगी उसकी सारी जिम्मेदारी बीसी एल या मोनेट प्रबंधन की होगी। बताते चले की रैयत स्थानीय बेरोजगारों ने बुधवार से प्रबंधन के खिलाफ आज छठे दिन भी धरने पर जमे हुए है।जिसके चलते पूरा प्लांट का कार्य ठप्प पड़ा हुआ है।
मौके पर पूर्व पार्षद बिरेन गोराई,सोनू गोराई,राज किशोर महतो,ललित महतो,अशोक कुमार, हराधन रवानी,मोहन रवानी,चंदन मलिक,साधन धीवर,महेंद्र कुमार के अलावा सैकडो की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।