झरिया । बिगत दिनो से पुरे जिले मे भारी बिजली कटौती के कारण हाहाकार मचा हुआ है बयवसायी गृहणी छात्र उथोग त्राहि-त्राहि कर रही है वही बिधुत बितरण के अधिकारी वातानुकूलित कमरे मे बैठकर सरकार द्वारा प्रदत्त जेनरेटर सेट का आनंद ले रही है इसके बिरोध स्वरूप झरिया चैबर ऑफ कॉमर्स सह वस्त्र बयवसायी संघ ने आज अपने बयवसाय काला बिल्ला लगाकर किया चैबर के अध्यक्ष अमित कुमार साहु सह वस्त्र बयवसायी संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि अगर 48 घंटे मे बिधुत आपूर्ति मे सुधार नही होगी तो चरणवध आन्दोलन होगी कार्यक्रम को सफल बनाने मे उपेन्द्र गुप्ता ।

अमित साहु ,दीपू।राजेश श्रीवास्तव।अजीत श्रीवासतव ।बंसत अग्रवाल ।मनोहर अग्रवाल ।राजेश गुप्ता ।कमलेश सिंह ।अशोक चोरासीया ।संतोष केसरी ।देबी बगङीया ।संजय गुप्ता ।परवेज ।चेतन ठक्कर ।अशोक गुप्ता गणेश गुप्ता ।सुरेन्द्र गुप्ता ।अनुप जालान ।सुमित खेतान ।कमल अग्रवाल ।मुन्ना सिनदौरीया ।अजीत बरनवाल पपु केसरी ।चिकु बरनवाल ।नरेन्द्र छावङा ।पंकज गुप्ता ।पवन अग्रवाल ।हेमंत डोरलीया ।आदी थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *