झरिया । लाल बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर प्रांगण से तीन दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव रविवार से शुरू हो गया. इसको लेकर गाजे-बाजे के साथ भव्य निसान शोभा यात्रा निकाली गयी, जो लाल बाजार, लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मेन रोड देशबंधु सिनेमा, धर्मशाला रोड होते हुए मंदिर पहुंची. वहां श्याम भक्तों ने चांदी के 151 व कपड़े के 7551 निसान खाटूवाले श्याम बाबा को अर्पित किये. शोभा यात्रा में विश्व पसिद्ध काशी के 11 सदस्यीय की भक्त टीम द्वारा महा आरती आकर्षण का केंद्र बनी रही. इसको लेकर जगह-जगह सामाजिक संस्था के लोगों ने श्याम भक्तों का स्वागत में शर्बत व पेयजल की व्यवस्था की थी. श्री श्याम मित्र मिलन मंदिर के कार्यकर्ता साथ में चल रहे थे. मंदिर के पुजारी कैलाश पांडेय व गोपाल पांडेय द्वारा निसान पूजन कार्यक्रम के बाद श्याम भक्तों ने बारी-बारी से खाटूवाले श्याम की निसान शोभा यात्रा निकाली गयी. यजमान के रूप में धनबाद के प्रेम गोयल व कोलकाता के विकास छापरिया थे. खाटूवाले श्याम को प्रेम गोयल व विकास छापरिया ने पहला निसान अर्पण किया.
काशी का महा आरती बना आकर्षण का केंद्र,,,,,,,
रविवार को निकले निसान शोभा यात्रा में विश्व पसिद्ध काशी के 11 सदस्यीय भक्त टीम द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया, जो श्रद्धालुओं और झरिया नगर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस दौरान पूरा झरिया नगर भक्तिमय हो गया और बाबा श्याम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा.
ऐतिहासिक रहा निशान शोभा यात्रा, राजकुमार अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष,,,, रविवार को झरिया में निकली फागुन महोत्सव को लेकर निसान शोभा यात्रा ऐतिहासिक रही. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्र्द्धा के साथ फाल्गुन महोत्सव में हिस्सा लिया . जो भी श्याम बाबा का गुणगान करते हैं उनका नाम जपते हैं उन पर बाबा का कृपा सदैव बना रहता है और बाबा सभी का कल्याण करते हैं .
बच्चे हो या महिलाएं सभी के पांव थिरकने लगे,,,,,,,
रविवार को फाल्गुन महोत्सव के दौरान श्याम मंदिर से निकली भव्य निशान शोभा यात्रा के दौरान श्याम बाबा के भजन से पूरा झरिया नगर भक्तिमय मय हो गया, वहीं भजनों की गंगा बह उठी, भजन सुनकर बच्चे हो, महिलाएं हो या फिर बुजुर्ग हो सभी के पांव थिरकने लगे ।
रिकॉर्ड 7551 कपड़े के और 151 चांदी के निसान बाबा को हुए अर्पण,,,,,,,
43वें फागुन महोत्सव में अब तक का रिकॉर्ड निशान श्याम बाबा को अर्पण किए गए . जिसमें श्याम भक्तों द्वारा चांदी के 151 व कपड़े के 7551 निसान खाटूवाले श्याम बाबा को अर्पित किये गए जो आज तक का रिकॉर्ड झरिया में श्याम बाबा को निसान अर्पण करने का रिकॉर्ड है .
शोभा यात्रा में सबसे आगे खाटूवाले बाबा का दरबार सजा था. डीजे व बैंड पार्टी की धुन पर श्याम भक्त नाच-झूम रहे थे. इस दौरान पूरा शहर भक्तिमय हो गया. अबीर व गुलाल से पूरा शहर पट गया. शाम चार बजे निसान यात्रा समाप्त हुई.
निसान शोभा यात्रा को सफल बनाने में मंदिर कमीटी के रघुवीर गोयल, शिवकुमार अग्रवाल, नवीन पोद्दार, आलोक लॉयलका, राजेश तुलस्यान ,नरेश अग्रवाल ,धर्म प्रकाश खेतन, विवेक सिंघल ,संदीप कथूरिया, अभिषेक अग्रवाल, आयुष जलान, रमेश लोयलका ,कैलाश लोयलका, यशवंत,संजय केडिया आदि मंदिर कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित थे।