बैंक से लेकर रास्ते तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के भागा मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने भागा बाजार निवासी महिला नौशभा अंजू से प्लास्टिक कैरी बैग डेढ़ लाख रुपया छिनतई कर फरार हो गया। पीड़िता नौशभा अंजुम शोर मचाया लगा लेकिन तब तक बाइक सवार अपराधी पैसा लेकर झरिया की और फरार हो गया। अंजुम ने झरिया थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत करने पहुंची,। पुलिस को बताया कि वह अपनी छोटी बहन के साथ बहन की शादी के लिए झरिया धर्मशाला रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से डेढ़ लाख रुपया निकाल कर ऑटो से अपने घर भागा बाजार जा रही थी। जैसे ही भागा मोड़ के समीप ऑटो से उतरा दो बाइक सवार अपराधी आया और पैसा की प्लास्टिक बैग छीनकर फरार हो गया। बहन का 5 अप्रैल को शादी है। शादी की खरीदारी को लेकर बैंक से डेढ़ लाख रुपया निकले थे। शिकायत के बाद झरिया पुलिस बैंक परिसर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है, पुलिस बैंक में जाकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है .