झरिया । झरिया मे एक युवक से बंदूक की नोक पर पैसे छीन कर युवक को अधमरा कर देने का मामला सामने आया है । दिए गए आवेदन के अनुसार चौथाई कुल्ही निवासी शमशाद अंसारी उर्फ किडनी का आरोप है कि कुछ यूवको ने उसकी पिटाई कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया है। कुछ स्थानीय लोगों द्वारा घायल शमशाद को आनन फानन मे झरिया के एक निजी नर्सिंग मे भर्ती कराया है। जहां युवक इलाजरत है। वही घायल शमशाद द्वारा झरिया थाना में लिखित शिकायत देकर गुनहगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की फरियाद लगाई गई है। शमशाद ने बताया कि मंगलवार की शाम चौथाई कुल्ही जनता मेडिकल के सामने सड़क के किनारे खड़ा थे तभी पोद्दार पाड़ा निवासी मंटू साव व ऊपर कुल्ही निवासी अरशद मलिक आया और बेवजह गालीगलौच कर जबरन मुझे उठा कर अपने गोदाम ले गया जहां मारपीट करने लगा। पिस्टल सटाकर बोला कि रंगदारी देना होगा नहीं तो पूरी गोलियां उतार दूंगा। इस दौरान उन लोगों ने शमशाद के पॉकेट से दस हजार रुपया छीन लिए। वही सूत्रों की माने तो पूरा मामला कोयले के कारोबार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है हालांकि शमशाद के लिखित शिकायत के बाद झरिया पुलिस भी पूरे मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है।