अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सोमवार को पाथरडीह थाना क्षेत्र स्थित केके गेट के परी फर्नीचर में अचानक भीषण आग लग गई, हादसे मे लाखों रुपये की संपत्ति जल के खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है । आग लगने के बाद क्षेत्र में अफरा – तफरी मच गई । वहीं स्थानीय लोग और दुकान संचालक मिलकर कई फर्नीचर को बाहर निकाला और पानी मार कर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। लोगों ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय पुलिस को दीया, सूचना मिलते ही टाइगर के जवान भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए । मामले को लेकर दुकान संचालक सोमनाथ गुप्ता का कहना है कि अचानक से भीषण आग लग गई है । जिसमें लाखों रुपए के फर्नीचर जलकर राख हो गया है, सुबह जिस वक्त दुकान में आग लगी थी उस वक्त दुकान पर कोई मौजूद नहीं था । आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, और नुकसान कितने का है यह आग बुझने के बाद सही अवलोकन के बाद पता चल पाएगा ।