अभिषेक मिश्रा
चासनाला । पाथरडीह थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी अजय कुमार सिंहा के बड़े पुत्र देवराज सिंहा का शव रविवार की सुबह क्वारी के समीप पेड़ से लटका मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं इस घटना के संबंध में मृतक के पिता अजय कुमार सिंहा ने बताया की मेरा पुत्र बहुत ही सीधा स्वभाव का था।किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी।शनिवार की शाम से घर से निकला था जिसका क्वारी के पास शव पड़ा था जिसकी जानकारी मेरे भगिना के द्वारा सुबह घटना की जानकारी मिली ।मृतक दो भाई में सबसे बड़ा था।जो सुदामडीह किड्स एंगल में सातवीं का छात्र था।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मेरे पुत्र के साथ जबरजस्ती की गई है।जिससे उसकी मौत हुई है।जिसकी जांच कर दोषियों पर उचित कारवाही की जाय।
वहीं घटना की सूचना पर पाथरडीह पुलिस घटना स्थल पहुंच मामले की जानकारी ले पंचनामा तैयार कर शव को पोस्मार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। इधर इस घटना से परिवार में मां पिता एवं भाई का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक की मां पूनम देवी का देहांत 2019में हुआ था।मृतक मां के देहांत के बाद अपनी बुआ नूतन देवी के साथ रह रहा था। पिता उड़ीसा में प्राइवेट काम करता था। वहीं पाथरडीह पुलिस का कहना है कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि हत्या है या आत्महत्या।