अभिषेक मिश्रा
चासनाला । गुप्त सूचना के आधार पर पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार झा के नेतृत्व में मंगलवार की अहले सुबह बलियापुर के जोगनकोचा जोड़ियां किनारे छापेमारी कर तीन अवैध शराब संचालक सहित भारी मात्रा में महुआ शराब व शराब बनाने की समाग्री जप्त किया। वही अवैध शराब संचालक दिनेश रवानी, सुभाष रवानी व मोहन भुइयां को जेल भेज दिया। जहां पुलिस ने मौक़े से 30 लीटर महुआ शराब जप्त किया जबकि 250 किलो महुआ जावा व शराब बनाने की कई समाग्री को नष्ट कर दिया गया। वही पाथरडीह पुलिस ने कांड संख्या 6/25 उत्पाद अधिनियम 47A के तहत मामला दर्ज कर तीनो शराब संचालक को जेल भेज दिया। छापेमारी से अवैध धंधेबाजो में हड़कंप मचा हुआ है। वही पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार झा ने कहा कि अवैध शराब संचालक व विक्रेताओं पर लगातार अंकुश लगाया जा रहा है। छापेमारी की जा रही है क्षेत्र में अवैध शराब बिक्रेताओं को बक्सा नही जाएगा।क्षेत्र में कही भी अवैध शराब बिक्री हो रही है तो इसकी सूचना पुलिस को दे अविलंब कारवाई की जाएगी।
