अभिषेक मिश्रा
चासनाला । होली और रमज़ान त्यौहार मनाने को लेकर पाथरडीह थाना परिसर मे गुरुवार को शांति समिति कीएक बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अंशु कुमार ने की बैठक में त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई फ़ैसले लिए गए । हुड़दंगियों नशे में वाहन चलाने वाले भड़काऊ गाने बजाने पर शख्त करवाई की जाएगी त्योहार के दिन पुलिस पेट्रोलिंग टीम क्षेत्र के दौरा पर रहेंगे ताकि किसी तरह की वारदात न हो ।
त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर फ़ेक न्यूज़ न चलाये
किसी भी तरह से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पर करवाई की जाएगी । बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने सभी को अबीर ग़ुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी शांति समिति के सदस्यो ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर और बाधाई दी ।
थाना प्रभारी अंशु कुमार ने बताया की विधि व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करें होली भाईचारा के त्योहार है दुश्मनी भुला कर एक दूसरे को ग़ुलाल लगा कर मधुर सम्बन्ध बनाये ।
मौक़े पर थानेदार अंशु कुमार, पु अ नि दिलीप कुमार तिवारी, रामजी रवि, एस तिर्की, गौतम कुमार रवि , शांति समिति के सुभाष शर्मा, नीरज तिवारी,विक्की ओझा,मुन्ना सिंह,सैदुल खान, अली हुसैन खान, विमलेश कुमार, सैफुला खान,गौतम कुमार रवि सुधीर सिंह, मो मुबारक मो अकबर प्रेम निषाद एम डी नूर आलम आदि उपस्थित थे।