झरिया । विश्व के मानचित्र पर कोयलाचंल की धरती झरिया मैं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा में दिनाक 19 मई 2022 दिन गुरुवार को सत्र 2022 और 2023 हेतु पद स्थापना समारोह का आयोजन श्री अग्रेशन भवन झरिया मैं श्रीमती निशा शर्मा जी को अध्यक्ष मनोनित करने हेतु मुख्य अतिथि डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल,श्री जय परकश देवरालिया और श्री चेतन गोयनका झारखंड परनतिया मारवाड़ी युवा मंच के मंडली उपाध्यक्ष श्री विवेक लिल्ल्हा द्वारा पद ग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम मैं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इसी कर्म मैं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के सचिव पद की जिमेवारी श्री अनूप मित्तल और कोषाध्यक्ष अमित कुमार बाजोरिया को सौंपी गई।
निशा शर्मा ने अपने अध्यक्षीय अभिवादन मैं कहा कि जिस उद्यक्ष से निमित मारवाड़ी युवा मंच मैं विराट अनुष्ठान आयोजित किया जाता रहा है वे अपने पुनीत लक्ष्य की सहज सफल हो और इस लक्ष्य की महाअभियान मैं हमारी संस्था द्वारा समाज की गरीब बेटियो की शादी पर और पढ़ाई के लिए जरूरतमंद मेधवाई बच्चो को उचास्तर सीक्षा मैं हर संभव सहयोग मंच द्वारा अग्रणी भूमिका प्रयास करूंगा। गोरतलब हो की मंच का संचालन पूर्व अध्यक्ष श्री दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया।
इसी कर्म मैं शाखा के पूर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल को श्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एवं समाज के गणमान्य लोगों को गुलदस्ता दे कर समानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मैं पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर सह, अरुण बंसल,रमेश बंसल,असीम अग्रवाल,विनोद शर्मा,विनोद अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,ललित अग्रवाल,गोपाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल,नीरज अग्रवाल,विशाल अग्रवाल, विशाल पलसानिया,दिनेश शर्मा,नीतू अग्रवाल,स्वेता अग्रवाल,रिंकी अग्रवाल,पंकज मोदी,कविता अग्रवाल,दीपक अग्रवाल ओर साथ ही साथ समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।