अभिषेक मिश्रा
चासनाला । चासनाला साउथ कालोनी स्थित दामोदर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन मंगलवार को मंडप परिक्रमा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान भक्तो ने 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल हो हवन किया। वहीं शांतिकुंज हरिद्वार से आए पंडित ओमप्रकाश जाधव ने भक्ति भाव से सामूहिक जप, ध्यान, प्रज्ञा योग व्यायाम, देवपूजन कराया तथा विधिवत विभिन्न प्रकार के संस्कार कराए गए ।जिसमे 1 पुष्पवन संस्कार, 15 विद्या आरंभ संस्कार, 15 लोगो को गुरु दीक्षा संस्कार कराया गया एवं यज्ञ पूर्णाहुति व टोली की विदाई की गयी। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। सफल बनाने में अखिल विश्व गायत्री परिवार चासनाला शाखा के सदस्य लगे रहें।
