झरिया । भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है, टीम इंडिया के जीतने पर पूरे देश मे जश्न का माहौल है । वहीं पूरे देश में टीम इंडिया के जीत से जश्न का माहौल है । भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल ने टीम इंडिया की जीत पर पूरे टीम इंडिया टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा यह जीत पूरे देशवासियों के लिए होली व दिवाली का अवसर एक साथ लाया है, लोग होली व दिवाली एक साथ मना रहे हैं, इस दौरान पूरे देश में लोग पटाखे फोड़ रहे हैं, मिठाई खिलाकर अपने खुशी का इजहार कर रहे हैं ।