अभिषेक मिश्रा

चासनाला । पाथरडीह कोल वाशरी स्थित छठ तालाब के समीप रविवार को जमसं(पूर्णिमा) गुट की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जमसं के केंद्रीय सचिव उमाशंकर शाही व संचालन पाथरडीह कोल वाशरी के अध्यक्ष सोमनाथ हजारी ने किया। बैठक में यूनियन को मजबूत करने व तथा कई मद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए उमाशंकर शाही ने कहा कि पूर्व में बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा यूनियन की कई मुद्दों को लेकर भाटडीह रैयत ग्रामीणों ने पाथरडीह मिवान वाशरी का अनिश्चिकालीन चक्का जाम कर दिया था। जहां 13 दिनो के बाद प्रबंधन ने यूनियन व ग्रामीणों के साथ वार्ता की जिसमे प्रबंधन 16 रैयतों को पाथरडीह बीओबीआर पर रोजगार देने पर सहमति बनी थी। परन्तु प्रबंधन अपनी नियति के अनुसार पलट गई और अबतक एक भी रैयत को रोजगार नही दिया।

जिसे लेकर पुनः प्रबंधन को पत्र प्रेरित किया गया है जिसमे 15 दिनों के अंदर 16 रैयतों को रोजगार नही देती है तो आगामी 27 मार्च से मिवान वाशरी का अनिश्चिकालीन चक्का जाम कर दिया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी बीसीसीएल प्रबंधन की होगी। वही पाथरडीह वाशरी के अध्यक्ष सोमनाथ हजारी ने कहा कि वाशरी बनने के समय बीसीसीएल रैयतों व स्थानीय लोगो को अपनी मीठी मीठी बातों में फंसा लिया और कहा कि वाशरी में रैयतों व स्थानीय को रोजगार दी जाएगी। परन्तु प्रबंधन दलालों से साठगाँठ कर रैयतों व स्थानीय लोगो से उनका हक छीनने का काम किया है।जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर मनोज कुमार राम, विवेक राय, माणिक मल्लिक, विनय सिंह, इंद्रजीत महतो, विजय कालिंदी, अफरोज, पूरन दसौंधी आदि उपस्थि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *