अभिषेक मिश्रा
चासनाला । चासनाला साउथ कॉलोनी स्थित दामोदर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार की शाम क्रन्तिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें होली फगुआ व लोक गीत गायक कार मंटू व्यास ने फगुआ के गीतों में होली खेले रघुबीरा अवध में,बजरंगी हनुमान.जहवा नन्दलाल,राम खेले होली लक्षण खेले होली वृन्दावन में कान्हा, शिव शक्ति खेले फाग. आदि फगुआ गीतों से समा बांध दिया। और लोगों ने फगुआ गीतों का खूब लुफ्त उठाया।
समारोह में सेल चासनाला कोलियरी डिवीजन के पूर्व ईडी यूपी सिंह के अलावें भाजपा के प्रदेश मंत्री सरोज सिंह,रंजय सिंह, गुड़ू सिंह,अंगद सिंह, कृष्णा ठाकुर, गौतम सिंह, कंचन सिंह, सुभाष शर्मा, डेविड सिंह, बमभोली सिंह, धर्मेंद्र ठाकुर, अवधेश यादव,जेपी सिंह,गणमान्य लोग उपस्थित थे।