झरिया । कोयलांचल नागरिक मंच के तत्वावधान में महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सदस्यों ने मिल कर नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया ।
कोयलांचल नागरिक मंच के संयोजक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि नेता जी ने तुम मुझे खून दो मै तुझे आजादी दूंगा का नारा दे कर देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी । किंतु आज भी हम आर्थिक, सामाजिक, एवं मानसिक गुलामी में जकड़े हुए हैं । आज जरूरत है कि आपसी मतभेदों को दरकिनार कर अपनी झरिया के बचाव और विकास के लिए एक छत के नीचे कार्य करने के लिए संगठित हों। झरिया के लोग प्रदूषण और विस्थापन का दंश झेल रहे हैं । झरिया जो विश्व में मानचित्र में दिखता था उसे मिटाने का प्रयास किया जा रहा है।
राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि झरिया पूरे देश को रोशन करने की शक्ति रखती है तो देश को झरिया के अस्तित्व को बचाने की चिंता करनी होगी । इसके लिए हम सब पूरी लड़ाई लड़ेंगे।
मौके पर राजकुमार अग्रवाल दीपू साहू, देवी साव, डॉ मनोज सिंह, अजय वर्मा, सत्यनारायण भोजगढ़िया,अरुण साव, राजेंद्र अग्रवाल, संजीत केशरी, अरबिंदम बनर्जी, अरबिंद साव, नवीन केशरी, अवधेश साव, अजय केशरी, अमित साव, दिलीप भारती, सुशील अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *