अभिषेक मिश्रा
चासनाला । नुनुडीह स्थित कॉ एके राय स्मृति भवन में सोमवार को एके राय स्मृति समिति के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें माले नेता समर्थक सहित सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं एवं अग्रिम बधाई दी। माले नेता सबुर गोराई ने कहा कि होली के त्यौहार खुशी का त्यौहार है। हमें हमेशा कोशिश रहती है कि हम कॉ एके राय के बताए रास्ते पर चले। राय दा की सोच के अनुसार पर्व में गरीबो घर भी धूमधाम से पर्व बने उन्हें वस्त्र उपलब्ध हो जिसे लेकर प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल व साड़ी धोती आदि वितरण किया जाता है। होली के अवसर पर इस वर्ष भी किया । मौके पर सबूर गोराई, पूर्व पार्षद बिरेन गोराई, आरएन घोष, तुलसी नोनिया, मोहन ठाकुर, नेपाल कर्मकार, मोहन रवानी, मनोज राम, काली मंडल, बमबम, किशोर गोराई, रेखा देवी, चंदा देवी, रानी देवी, सविता देवी आदि थे।
