झरिया । जामाडोबा दो नंबर निवासी शशि वर्मा की दुकान वर्मा ज्वेलर्स से 5 लाख की चोरी हो गई । दुकान के पीछे से दिवाल तोड़ कर की गई चोरी । घटना की जानकारी दुकान के मालिक कृष्ण महतो ने 6 बजे दिया । शशि वर्मा अपनी दुकान पहुच कर जोरापोखर थाना को सुबह चोरी घटना की जानकारी दी । दुकानदार शशि वर्मा ने बताया की तीन वर्ष पहले भी वेंडी लेटर तोड़ कर चोरी का प्रयास किया था लेकिन चोरी नहीं कर पाया था चोरी की सूची 5000 कैश, 6 किलो चांदी,सोना का बेसर 70 से 80 पिस, सोना की अंगूठी 3 पिस, 2 से 3 ग्रामम का, तीन ग्राहक ने 10 ग्राम का सोना बनाने दिया था । कैमरा नहीं लगा हुवा है । थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुच कर घटना की पूरी जानकारी ली है और मामले की जांच में जुट गई है । वहीं दूसरी ओर झरिया थाना क्षेत्र के झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग के लोदना मोड़ स्थित दुल्हन ज्वेलरी दुकान में दुकान शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अपराधियों ने दिया अंजाम । जहां से लाखों रुपये के जेवरात चोर चुरा कर ले गए है । मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है ।