झरिया । बुधवार की देर रात झरिया थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक पर अनियंत्रित होकर पलटी शंकर पार्वती यात्री बस, चपेट में आया ऑटो और जीप । जानकारी के अनुसार टाटा से आ रही शंकर पार्वती बस झरिया के इंदिरा चौक के समीप पलट गई, जीप और टेम्पो में टक्कर, लगभग दर्जन भर लोग घायल, स्थानीय लोगों के अनुसार तेज गति में आ रही थी बस, मोड़ काटने के दौरान घटी घटना । बस पलटने के बाद आवाज इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर घटनास्थल पर दौड़े-दौड़े पहुंचे स्थानीय लोग । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने यात्रियों को निकालकर स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के लिए भेजा । टाटा से भागलपुर जा रही थी बस ।