निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । एक महिला की दिलेरी से रेल यात्रा के दौरान पर्स समेत गायब ढाई लाख के गहने बदमाशों से वापस ले लिए। घटना सोमवार की है। देवघर की रहनेवाली महिला जूली सिंह अपने दो बच्चों और पारिवारिक सदस्य संजय कुमार के साथ बोकारो जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस पर सवार हुई। इस बीच जसीडीह स्टेशन से ही कुछ शातिर उनकी बोगी में घुस आए। बदमाश आधा दर्जन के करीब थे। धीरे-धीरे उसमें से एक ने अखबार पढ़ने के बहाने महिला का पर्स ढंक दिया और आपस में इधर-उधर की बातें शुरू कर दीं। इसी बीच महिला के आसपास बैठे ये शातिर जब अचानक दूसरी बोगी में शिफ्ट होने लगे तो महिला को शक हुआ।
तभी अचानक महिला ने देखा कि उसके बगल में रखे गहनों से भरा पर्स गायब हो चुका। महिला चोर-चोर चिल्लाती उन बदमाशों के पीछे दूसरी बोगी की ओर दौड़ पड़ी। इस बीच चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर सभी शातिर उतरकर आटो से भागने लगे। महिला भी ट्रेन से उतर कर बदमाशो के पीछे भागी।
महिला ने अपने गहने लेकर भाग रहे बदमाशों का आटो से पीछा किया फिर शातिरों को दबोचकर अपने गायब हुए ढाई लाख के गहने वापस लिया और स्थानीय लोगों की मदद से बदमाशों की पिटाई के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए चार बदमाश मिहिजाम पुलिस की कस्टडी में हैं। इस मामले को लेकर आज जिले के पुलिस कप्तान मनोज स्वर्गियारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए संवाददाता को बताया कि कल रेल यात्रा के दौरान हुई आभूषण लूट कांड में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी अपराधी देवघर जिले के हैं।
पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार सभी अपराधी के पास से चोरी गया ढाई लाख के आभूषण भी बरामद कर लिया गया है। मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया और सभी अपराधियों से अन्य मामलों को लेकर पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा। मौके पर जामताड़ा थाना प्रभारी अब्दुल रहमान, मिहिजाम थाना प्रभारी अरविंद सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों मौजूद थे।