निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के पुलिस ने साइबर अपराधियों की खोज में जामताड़ा पहुंची। दोनों राज्यों की पुलिस ने अपने अपने प्रदेश में साइबर ठगी के मामले को लेकर दस्तक दिया। जिसके बाद साइबर थाना के इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में नारायणपुर और करमाटांड़ थाना क्षेत्र में जॉइंट छापेमारी किया गया। जहाँ से दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। महाराष्ट्र पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के सलैया गाँव में छापेमारी किया जहाँ से अभियुक्त विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया है।
विक्रम ने महाराष्ट्र के वसई रोड ठाणे एक व्यक्ति से 98 हजार 9 सौ रुपय ठगी किया था। वहीं हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने लोकेशन के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के जेरूवा गाँव में छापेमारी किया गया जहाँ से तोहिद अंसारी नामक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिला है। तोहिद अंसारी ने हिमाचल प्रदेश के नोदान निवासी से एक व्यक्ति से एक लाख 31 हजार रुपए का साइबर अपराध के माध्यम से ठगी किया था।
इनलोगों के पैसे बैंक एकाउंट, ए टी एम कार्ड, चार मोबाइल, 13 फर्जी सिमकार्ड, आधार कार्ड बरामद किया गया है। साइबर डी एस पी नजरुल हौदा ने साइबर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।