निशिकान्त मिस्त्री
प्रधानमंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में पी एम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना पर आहूत राष्ट्रीय कार्यक्रम में आज एनआईसी जामताड़ा में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी जुड़े।
पी एम केयर फॉर चिल्ड्रन स्किम के तहत जामताड़ा जिले के चिन्हित 02 बच्चों को उपायुक्त के माध्यम से उपलब्ध कराया गया पी एम केयर किट
जामताड़ा : आज दिनांक 30.05.2022 को पी एम केयर फॉर चिल्ड्रन स्किम योजना पर राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा उक्त योजना के तहत सभी लाभों और सेवाओं को जारी किया गया।
कोविड काल में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों हेतु भारत सरकार द्वारा पी एम केयर फॉर चिल्ड्रन स्किम
आरम्भ किया गया है।।इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने प्रधानमंत्री जी के साथ जुड़े। इस दौरान पी एम केयर फॉर चिल्ड्रन स्किम के तहत चिन्हित 02 बच्चों को उपायुक्त जामताड़ा के माध्यम से पी एम केयर किट उपलब्ध कराया गया।
इस योजना के तहत बच्चों को स्वास्थ्य हेतु आयुष्मान कार्ड की तथा शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों के देख-देख और संरक्षण हेतु सभी जिले के उपायुक्त को अभिभावक के तौर पर जिम्मेवारी सौंपी गई।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, जिला संख्यिकी पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी पी एम केयर्स पंकज कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सविता कुमारी,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।