निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । अवैध ढंग से शराब बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने दबिश देना शुरू किया है। मिहिजाम थाना क्षेत्र के चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के समीप हटिया से लैला देशी शराब को मिहिजाम पुलिस ने जब्त किया है। मिहिजाम थाना प्रभारी ने बताया की सूचना मिली थी की हटिया के पास विक्की साव पिता महादेव साव अवैध ढंग से शराब को ट्रेन के जरिये बिहार भेजते हैं। गुप्त सूचना पर आज 11 पेटी शराब जिसमें 275 बोतल है जो कुल मिलाकर 82. 5 लीटर शराब था जिसे बरामद किया है मौके से विक्की साव व एक अन्य फरार हो गया।
जिसे पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रहे हैं। विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया गया है। वहीं जब्त किये गए शराब पर कानूनी प्रक्रिया करते हुवे उत्पाद अधीक्षक जामताड़ा को सुपुर्द किया जा रहा है। उन्होंने कहा की थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कारोबार नही चलने देंगें। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर सुनील चौधरी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।