निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । नारायणपुर प्रखंड के कुर्ता पंचायत के चिरुडीह गांव के आदिवासी टोला में लस्कर टुडू के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में आदिवासी नौजवान साथियों ने आजसू परिवार का दामन थामा। इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने उपस्थित कृष्णा ,धनीराम सोरेन ,शिवलाल किस्कु, शिवा सोरेन, लखीराम सोरेन ,सुरेश बासकी ईसान हेंब्रम, नरेश राणा, बाबू चंद्र  हेमरेम, वासुदेव किसकू और प्रधान सन्तोष मरांडी को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए तरुण गुप्ता ने कहा कि झारखंड बनने के बाद भी और कई बार आदिवासी मुख्यमंत्री बनने के बाद भी आदिवासी समाज के लोगों की दशा और दिशा में कोई परिवर्तन नहीं हो पाया। आज भी आदिवासी गांव में पानी बिजली शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। संथाल परगना के आदिवासी नौजवानों को रिजर्वेशन में भी प्राथमिकता नहीं मिल पाती है ,झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने कहा था अगर हमारी सरकार बनी तो एक साल में पाँच लाख नौजवानों को नौकरी देने का काम करूंगा ।

अगर नौकरी नहीं दे पाऊं तो हर बेरोजगार नौजवानों को  सात हजार बेरोजगारी भत्ता देने का काम करूंगा, लेकिन अबुआ दिसुम अबुआ राज का बात करने वाला हेमंत सरकार ने झारखंड में रहने वाले स्थानीय लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया। आज एक एक अफसरों के पास करोड़ों करोड़ों की संपत्ति जब्त हो रही है, यहां के पहाड़ों में बाहरी लोग कब्ज़ा कर के यहां का पत्थर और बालू लूट कर अवैध कमाई कर रहे हैं। जबतक आदिवासी समाज जागरूक नहीं होगा तब तक हम एक उज्जवल झारखंड की कल्पना नहीं कर सकते।

अभी चुनाव हुआ है और गांव की सरकार बनी है, गांव के लोगों को जागरूक होकर विकास के क्षेत्र में अहम भूमिका निभानी होगी। स्थानीय विधायक ने सिर्फ आदिवासियों को सिर्फ ठगने का काम किया और आदिवासियों के नाम पर उनका सिर्फ शोषण करने का काम किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव गोस्वामी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मंडल अर्जुन मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *