निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । इन दिनों जामताड़ा में चोरी की घटनाओं से लोग पूरी तरह से परेशान हो गए हैं। ताजा मामला जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्मी पाड़ा मोहल्ले का है। बताया जा रहा है कि बीती रात चोरों ने मोहल्ले के सात से आठ घरों में हाथ साफ कर दिया। इसी बीच गृहस्वामी के नींद टूटने की वजह से चोर मोहल्ले वासियों के पकड़ में आ गया और लोगों ने उसे पकड़कर थाने के हवाले कर दिया। गिरफ्तार चोर को थाना लाया गया। पीड़ितों ने थाना में आवेदन देकर चोर पर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन से चोरी पर लगाम लगाने का आग्रह किया है।
बताया जा रहा है कि बीते एक माह के दौरान चोरों ने मिहिजाम थाना क्षेत्र में कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।लेकिन अब तक चोर पकड़ से बाहर था। लेकिन बीती रात हुई चोरी के क्रम में मोहल्ले वासियों ने चोरों को पकड़ने में सफलता पाई है।