निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । होली का त्यौहार को लेकर आज समाहरणालय स्थित एस जी एस आई भवन में केंद्रीय शांति समिति की बैठक जामताड़ा उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें एस पी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब, ए सी पूनम कश्यप, डी डी सी निरंजन कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी के साथ ही सभी थाना प्रभारी व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। बताते चलें कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का ईद के पूर्व रमजान रोजा चल रहा है। इस बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन से होली पर्व पर शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वालों पर नकेल कसने के आग्रह किया है। इसके साथ ही डी जे साउंड पर रोक लगाने का काम किया जाय, इसके अलावा बिजली, साफ सफाई पर ध्यान दिया जाय। सदस्यों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि होली का त्यौहार को शांति के वातावरण में सम्पन्न हो इस दिशा में कार्य किया जाय। शांति समिति की बैठक में एस पी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने सभी को होली की शुभकामना देते हुवे कहा कि होली के साथ ही अन्य त्यौहार बहुत नजदीक है लोगों से आग्रह है कि सभी त्यौहार को अच्छे से मानये, शांति पूर्वक त्यौहार को अपनी अपनी परिवार के साथ मानये। शांति समिति के सदस्यों के द्वारा दिये गए सभी सुझाव को हमलोग सुने हैं उसी अनुरूप प्रशासन और पुलिस काम करेगी। बंगाल से सटे बॉडर इलाकों पर पुलिस तैनात रहेगी, हुड़दंगियों पर पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी। एस पी ने कहा कि जिले के सभी समुदायों के लोग शांति प्रिय है। वहीं उपायुक्त कुमुद सहाय ने कहा कि सदस्यों के द्वारा दिये गए सुझाव पर हमलोग बिंदुवार रूप से काम करेंगे। अभी वर्तमान में रमज़ान की रोजा चल रहा है और इसी बीच होली का पर्व है लोगों से आग्रह है कि अफवाह पर ध्यान न दें, एकता का परिचय देने का काम करेंगे। बिजली, पानी साफ सफाई की पर पूरा ध्यान है। शांति से होली पर्व के साथ अन्य पर्व को मानये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *