निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज दिनांक 24 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से पुराना सदर अस्पताल परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया।
आयोजित स्वास्थ्य मेला का विधिवत शुभारंभ मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले तथा आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड डॉ इरफान अंसारी, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन सहित अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजित स्वास्थ्य मेला में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श हेतु विभिन्न स्टॉल लगाकर मेडिकल टीम एवं चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया गया। मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का मकसद, लोगों को मुफ़्त में स्वास्थ्य जांच कराना और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना है।

यहां पर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्टॉल लगाया है, लोग इसका लाभ ले रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और जनता को जागरूक करने का अपील किया। उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आमजनों को बेहतर इलाज प्रदान करने साथ ही मरीजों और उनके परिजनों से मधुर व्यवहार करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने लोगों से स्वास्थ्य मेला का बढ़चढ़ कर लाभ उठाने का अपील किया। स्वास्थ्य मेला में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाया एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। मंत्री डॉ इरफान अंसारी द्वारा सदर अस्पताल जामताड़ा परिसर में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी (आईपीएचएल) के स्थापना कार्य का शिलान्यास किया।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ निलेश कुमार, डब्लूएचओ के डॉ अमित तिवारी के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *