निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता विषय पर विगत 14 सितंबर से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के समापन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार के नेतृत्व में अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, नजारत उप समाहर्ता अबिश्वर मुर्मू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी राहुल प्रियदर्शी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय जामताड़ा दानिश हुसैन, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला समन्वयक एसबीएम-जी अनुज कुमार सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा समाहरणालय परिसर से सदर अस्पताल जामताड़ा तक स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाकर सभी से अपने स्वभाव एवं विचार में स्वच्छता को सन्निहित करते हुए उसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का अपील किया। वहीं उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर पुलिस अधीक्षक एवं सिविल सर्जन एवं नजारत उप समाहर्ता आदि के द्वारा पुराना कोर्ट परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।


माल्यार्पण के उपरांत उप विकास आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा दिखाये गये मार्ग पर हमें चलने की आवश्यकता है। उनके अहिंसा, सद्भावना, सहअस्तित्व एवं आपसी सहयोग के विचार हमेशा हमारे लिए प्रासंगिक रहेंगे। वे आजीवन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलें। उनके इस सिद्धांत को पूरी दुनिया ने अपनाया है। यही वजह है कि उनके जन्मदिवस को पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके विचारों का पालन कर हीं हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। वे देश के लिए एक समृद्ध विरासत छोड़ गये हैं और हमें उनके आदर्शों का अनुकरण करना चाहिये। ऐसे में यदि हम अपने जीवन में स्वच्छता को अहमियत देकर स्वच्छ समाज व स्वच्छ राष्ट्र की परिकल्पना में अपना योगदान देते हैं तो वास्तव में यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि आज के दिन हम सभी को ये प्रण लें कि प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ जामताड़ा बनाने में अपना-अपना सहयोग अवश्य करेंगे।
वहीं इसके अलावा उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा मिहिजाम के हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपूर कुष्ठ कॉलोनी का भ्रमण कर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए सफाई के प्रति जागरूक किया।


स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में बढ़ चढ़ कर स्वच्छता अभियान हिस्सा लिया गया। इस दौरान प्रखंडों में महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन भी अर्पित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *