निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । साइबर अपरधियों ने साइबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को अपने ठगी का शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला आज प्रकाश में आया है, जिसमें साइबर अपराधियों के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, तामिलनाडु के लोगों को फोन कॉल कर ठगी कर रहे हैं। इसके साथ ही एक साथ कई लोगों को पैन कार्ड अपडेट करने के लिए लिंक भेजकर लोगों द्वारा लिंक को खोलकर पैन कार्ड अपडेट किया जाता है जिसमें USER & PASSWARD डाला जाता है OTP प्राप्त होने पर Net Banking के माध्यम से संबंधित बैंक खाता से ठगी करना। बताते चलें कि जामताड़ा एस पी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि करमाटाँड थाना क्षेत्र के जसाईडीह पलास जंगल में कुछ साइबर बदमाशों के द्वारा लोगो को फोन कॉल कर ठगी कर रहे हैं। उंक्त सूचना के आधार पर एस पी ने साइबर अपराध थाना पुलिस की टीम गठन किये जिसमें पु०नि० जयन्त तिर्की के नेतृत्व में पु०अ०नि० अभय कुमार, करमाटाँड थाना प्रभारी, साईबर थाना के पु०अ०नि० प्रकाश सेठ, पु०अ०नि० मनीष कुमार गुप्ता एवं अन्य पुलिसकर्मीयों को शामिल करते हुए पलास जंगल में छापेमारी करवाई जिसमें दो सगे भाई समेत छः साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ की तो पता चला कि यह लोग अब स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। आज साइबर अपराध थाना में प्रशिक्षु आई पी एस राघवेंद्र शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरुद कारवाई हुई है, (१) मन्दु कुमार बल, उम्र 21 वर्ष (2) अन्दु कुमार बल, उम्र 27 वर्ष दोनों पिता सुभाष बल, ग्राम भरकट्टा (3) प्रमोद कुमार मंडल, उम्र 35 वर्ष, पिता भागीरथ मंडल, ग्राम हेठ-करम्प्टॉड
(4) प्रमोद राय, उम्र 32 वर्ष, पिता स्व० सुखदेव राय, ग्राम भरकट्टा (5) मन्दु पंडित, उम्र 33 वर्ष, पिता हरसु पंडित, ग्राम सिकरपोसनी पाँचों थाना करमाटौंड.(6) समर महतो, उम्र 31 वर्ष, पिता स्व० रामप्रसाद महतो, ग्राम एकतारा, थाना नारायणपुर सभी जिला जामताडा को 19 फर्जी मोबाईल, 20 सिम, 8 ए०टी०एम० कार्ड, एक आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 14/25, दिनांक 18.02.2025, धारा 111(2)(@)/317(2)/317(4)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) B.N.S 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त अब बड़े बड़े शहरों के लोगों को स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। वहीं प्राथमिकी अभियुक्त प्रमोद कुमार मंडल पूर्व में जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड सं० 55/22, दिनांक, 07.09.2022, धारा 414/419/420/467/463/471/120 (B) भ०द०वि० एवं 66 (बी) (सी) (डी) आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है।
