निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । शहर के प्रतिष्ठित संत एंथोनी विद्यालय में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन पुलिस लाइन स्थित विद्यालय की नई शाखा में किया गया। इस कार्यक्रम में दौड़, कबड्डी खो-खो, सेल्फ डिफेंस, वॉलीबॉल, गोला फेंक, चक्का फेंक, बैडमिंटन, चेस, जलेबी रेस, कोन बैलेंस, रस्साकशी समेत अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, उन्होंने अपनी प्रतिभाएं के साथ आत्मसंयम, समन्वय और अनुशासन का परिचय दिया। वार्षिक खेल महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक आचार्य डॉ गोपाल कृष्ण झा सम्मिलित हुआ और इस खेल स्पर्धा का शुभारंभ विधिवत रूप से फीता काटकर, ध्वजारोहण व स्वस्थ खेल परंपरा के प्रतीक मसाल जलाकर किया। साथ ही स्वागत परेड में हिस्सा लिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों को उनकी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय मंत्री, झारखंड सरकार डॉ इरफान अंसारी के अधिकृत प्रतिनिधि मो अजहर, मो आरसी, भागीरथ पंडित उपस्थित रहे।

इस भव्य खेल महोत्सव में समाजसेवी चमेली देवी, कराली चरण सर्कल, प्रेस-मीडिया जन व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वही विद्यालय मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गा दास भंडारी, निदेशक डॉ चंचल भंडारी, प्राचार्य अरूप कुमार यादव, उप प्राचार्य लारेब खान तथा विजन-इ के सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गादास भंडारी ने खेलकूद के महत्व बताते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल कूद को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। जिससे हमारी एकाग्रचित्तता बढ़ती है और पढाई में भी मन लगा रहता है। मौके पर विद्यालय के निर्देशक डॉ चंचल भंडारी विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट तथा उपलब्धियां प्रस्तुत करते हुए कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है और पढ़ाई के साथ खेल के प्रति भी सकारात्मक मानसिकता रखनी जरूरी है। इस महोत्सव ने न केवल छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया, बल्कि उनके भीतर खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मकता को भी प्रोत्साहित किया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य अरूप कुमार यादव आगंतुक अतिथियों, महानुभवों तथा अभिभावकों को साधुवाद, अभिनंदन, शुभकामनाएं तथा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यार्थियों का उत्सावर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य स्वस्थ और सुखद जीवन की कामना की। मौके पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *