निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज श्री राम कथा के चतुर्थ दिवस पर गांधी मैदान पर चल रहे भव्य आयोजन पर इस कथा के मुख्य जजमान तरुण गुप्ता और आशा गुप्ता जिनके प्रयास से श्री धाम वृंदावन से पधारे पूज्य सद्गुरुदेव हरिदास अंकित कृष्ण महाराज जी की अमृतवाणी से श्री राम कथा श्रवण कराई गई जिसके द्वारा बताया गया आज भगवान राम चरित्र के बाल लीलाओं को जिसमें विश्वामित्र जी का आगमन हुआ विश्वामित्र जी ने राम लक्ष्मण को मांगा सलाम राम लक्ष्मण को मांग करके यज्ञ की रक्षा के लिए लेकर के गए और भगवान ने जाकर के विश्वामित्र के द्वारा अनेक अनेक शास्त्रों की और शास्त्रों की विद्या को ग्रहण किया इसके बाद ताड़का का उद्धार किया सुबह हो मरीज को मारा और सबसे अहम कार्य जो भगवान ने किया वह था यज्ञ की रक्षा और भगवान ने कहा सनातन धर्म की रक्षा करना है तो इस तरह से यज्ञ का होना बहुत आवश्यक है ।
जैसे जिस प्रकार से आज हमारे गांधी मैदान में तरुण गुप्ता जी की तरफ से श्री राम कथा यज्ञ रखा गया है इसी प्रकार से यज्ञ होने चाहिए तभी हमारे सनातन धर्म की रक्षा हो सकती है और जब कोई बहुत शुभ कार्य होता है तो भैया भगवान ने एक संकेत किया की रक्षा वृत्तीय तो उसे पर आक्रमण करती ही करती हैं ऐसे लोगों से सावधान रहना है क्योंकि यह अपना प्रभाव दिखाएंगे ही दिखाएंगे फिर भी भगवान ने जो है उन रक्षा मृत्यु का नाश करके औरजनकपुर के लिए भगवान जब गए तब अहिल्या का रास्ते में ही प्रभु ने उद्धार किया भगवान ने इस कथा के द्वारा यह बताया कि समाज जिसको ठुकरा देता है उसको मैं अपने हृदय से लगा लेता हूं इसलिए भैया निवेदन कर की आज महाराज जी ने की किसी भी तरह से प्रभु के चरणों को पकड़ने लीजिए तभी जीव का मंगल जीव का कल्याण हो सकता है और आज महाराज जी ने हजारों की संख्या में आए हुए भक्तों को शुद्ध शाकाहार अपनाने के लिए निवेदन किया ठीक है । कार्यक्रम के पूर्व व्यासपीठ का पूजन और आरती किया गया जिस मौके पर मुख्य जजमान तरुण गुप्ता और आशा गुप्ता के साथ सहयोगी प्रभु मंडल अधिवक्ता मोहन बर्मन राजा निया गोपाल सिंह ,संजय पांडे,सुजीत मित्रा,राकेश रवानी,मिथिलेश बर्मन,के साथ आयोजन समिति के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।