निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । गोष्टमी के उपलक्ष में शनिवार को जामताड़ा शहर के चाकड़ी स्थित श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में दो दिवसीय 78 वां वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ किया गया। गौशाला आयोजन समिति की देखरेख में वार्षिक महोत्सव शनिवार को सुबह 6:30 बजे गौ प्रभात फेरी से शुरू हुई। गौशाला परिसर से सुसज्जित गौ माता को जामताड़ा शहर के विभिन्न मोहल्ले में प्रभात फेरी कराया गया। वही मोहल्ले में जैसे ही गौ माता विराजमान हुई वैसे ही महिला पुरुष श्रद्धालु ने अपने-अपने दरवाजे पर को दर्शन किया इसके अलावे महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना के उपरांत गौ माता को भोजन कराया गया।इसके अलावे सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक गौशाला परिसर में गौ माता का पूजन दर्शन के साथ गौ माता के लिए चारा दान कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। वही इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिला, पुरुष, युवा व बच्चों ने गौशाला पहुंचकर गौ दर्शन व गौ पूजन में शामिल होकर गौ चारा का दान किया।वही गौशाला परिसर में शनिवार को पंडित उमेश शास्त्री ने प्रदीप बजाज जजमान की उपस्थिति में गोपूजन समापन कराया। मौके पर उपाध्यक्ष ओम सरावगी,सचिव मिंटू अग्रवाल,कोषाध्यक्ष विमल जाटिया, दूध प्रभारी सुभाष दलान सहित अन्य सदस्य शामिल थे। वही दो दिवसीय गौशाला वार्षिक महोत्सव का उद्घाटन भी किया गया उद्घाटन समारोह में गांव के गाने मान्य लोग एवं समिति के सदस्य शामिल रहे। मौके पर अनूप गुटगुटिया, बंटी नरनोलिया, सौरभ पोद्दार, सूरज अग्रवाल, प्रवीन दलान, विनीत गुटगुटिया, आनंद तेवरीवाल, कपूर नरनोलिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।