निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत सबलपुर में स्थित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिनमें महिलाएँ, पुरुष एवं बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लिए। वहीं आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल शामिल हुवे। भक्तिमय माहौल में गूंजते भजन और जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। श्रद्धालु गंगा जल से भरे कलश को सिर पर धारण कर भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए, जो पूरे गाँव से होकर गुजरी। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उल्लास देखने को मिला। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा, और लोग भगवान शिव की आराधना में लीन नजर आए। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान, हवन एवं भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। स्थानीय ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने इस दिव्य आयोजन के लिए मंदिर समिति एवं आयोजनकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस भव्य समारोह ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक प्रकाश से आलोकित कर दिया।मौक़े पर मुख्य रूप से राजेश यादव, श्याम सुन्दर राय, देव कुमार, दिनेश प्रसाद, सुबल मंडल, भीम मंडल सहित सैकड़ो भक्तजन उपस्थित रहे।