निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । जिला अंतर्गत भलसुंदा ग्राम टोला बड़की डंगाल में शिव समिति की ओर से भव्य शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर एक ऐतिहासिक कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक एवं पावन अवसर पर गाजे बाजे के साथ संग-संग माताओं एवं बहनों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ कलश उठाया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण निर्मित हो गया।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र मंडल सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा को बढ़ाया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए धर्म और संस्कृति के प्रति समर्पण का संदेश दिया। कलश यात्रा पूरे गांव से होकर गुजरी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मंगल ध्वनियों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
ग्राम में आयोजित इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, एवं भक्तजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर देवी-देवताओं के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। पूरे मार्ग को आकर्षक रूप से सजाया गया था, जिससे आयोजन की भव्यता और पवित्रता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
वीरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव और एकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने शिव समिति एवं समस्त ग्रामवासियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का आह्वान किया। भविष्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर किए गए इस अनूठे आयोजन ने न केवल गांव में धार्मिक उत्साह जगाया, बल्कि समाज में आध्यात्मिक चेतना का संचार भी किया। इस भव्य कार्यक्रम के माध्यम से भाव सुधा ग्राम में आस्था और संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिली, जो आने वाले वर्षों तक लोगों के मन में बसी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *