निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर मिहिजाम थाना क्षेत्र के हांसी पाहाड़ी में विशेष चेकपोस्ट बनाया गया है। जो जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के रूपनारायणपुर टी ओ पी से सटा हुआ है। जहाँ मिहिजाम थाना की पुलिस तैनात है और 24 घन्टे आवाजाही करने वाले वाहनों की जांच करते हैं। इसी क्रम में आज रात एस डी पी ओ जामताड़ा विकास आनंद लागुरी जांच करने पहुँचे थे। जहाँ एक ब्लैक स्कार्पियो से एक लाख रुपए नगद जांच के क्रम में पकड़ा है। पुलिस के द्वारा वाहन से लेकर जा रहे व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है कि इतने रकम को कहाँ से और किस काम के लिए लेकर जा रहे थे। वहीं एस डी पी ओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि अभी मामला की जांच की जा रही है, फिलहाल नगद रुपय को थाने में रखा गया है।
आगे उन्होंने बताया कि लगातार हमलोगों के द्वारा जिले से सटे सभी चेकपोस्ट पर विशेष जांच अभियान चला रहे हैं। किसी भी वाहन को बोर्डर आरपार के क्रम में जांच की जाती है। और यह चुनाव सम्पन्न होने तक चलती रहेगी। जो भी लोग चुनाव आयोग के द्वारा तय रकम से अधिक रुपय लेकर चलते हैं। उन्हें पूरा ब्यौरा मांगा जाता है। सटीक जवाब नही मिलने पर रुपय को जब्त किया जाता है।