निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । बिन्दापाथर थाना क्षेत्र मे बान्दो से नाला जाने वाला मुख्य सड़क पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब के आदेशानुसार एन्टी क्राईम वाहन चेकिंग के दौरान एक लाल रंग का अपाची बिना रजि० नम्बर को रोका गया तथा मोटरसाईकिल चालक गणेश हाँसदा, पि० वकील हाँसदा सा०- सुसनिया थाना- बिन्दापाथर जिला- जामताड़ा को पकड़ा गया पकड़े गये युवक के निशानदेही पर उनके घर से एक अपाची मोटरसाईकिल WB38AN 8049 एवं एक मोटरसाईकिल स्पोलण्डर प्रो रिज० नं0- JH21C उसके आगे घिसा हुआ, चेचिस नं०- घिसा हुआ को जप्त किया गया है। पुछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि मंटु सोरेन पे० अनंत सोरेन सा०- फोफनाद थाना- करमाटांड़ जिला-जामताड़ा दोनों मिलकर मोटरसाईकिल चोरी कर नम्बर का हेरा-फेरी कर मोटरसाईकिल बिक्री करते है। मंटु सोरेन की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में थाना प्रभारी पु०अ०नि० बालाजी राजहंस, स०अ०नि० राकेश रंजन, स०अ०नि० राजु महतो, आ0 148 संतोष कुमार यादव, आ0252 अनिल सोरेन शामिल थे।