निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज मिहिजाम में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा 6 मार्च से 12 मार्च तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। गुरुवार को कॉलेज प्रांगण में शिविर का विधिवत उदघाटन कॉलेज प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह, कार्यक्रम पदाधिकारी यूनिट 01 रंजीत यादव,यूनिट 02 देवकी पंजियारा ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलन कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्य लक्ष्य गीत हुई। शिविर के आयोजन में महाविद्यालय के दोनों इकाई भाग ले रहे हैं। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार दोनों यूनिट को विशेष शिविर के आयोजन की अनुमति प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवा पीढी को नई दिशा देने एवं समाज से जोड़ने का कार्य कर रही है। विशेष शिविर के आयोजन से एनएसएस वॉलिंटियर्स को अपनी छिपी भी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। साथ ही समाज में उनकी बेहतर पहचान बनती है। शिविर के प्रथम दिन वॉलिंटियर्स ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लोगो के बीच यातायात के नियमों व इसके पालन की जानकारी दी। पोस्टर, स्लोगन के द्वारा लोगो को सुरक्षा जागरूक किया इस मौके पर डॉक्टर सुमन सरकार डॉ राकेश रंजन अरविंद सिंह शंभू सिंह बासुकीनाथ प्रसाद अमिता सिंह शबनम खातून पुष्पा टोप्पो पूनम कुमारी, डॉ किरण बरनवाल सतीश शर्मा दिनेश किस्कू उपेंद्र पांडे राजकुमार मिस्त्री दिनेश रजक अभिजीत सिंह खरतोल, रेखा शर्मा एवम एनएसएस वॉलिंटियर्स थे।