निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । राम कथा के समापन के मौके पर जामताड़ा नगर की हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाएं ने महाराज अंकित जी के सानिध्य में राधा रानी के साथ नृत्य के बाद फूलों की होली खेली गई। जामताड़ा के इतिहास में पहली बार कोई कथा के समापन पर फागुन के महीने होने के कारण फूलों की होली के साथ हजारों हजार की संख्या में महिलाएं पुरुषों ने राम खिचड़ी का आनंद उठाया। गांधी मैदान राम मय हो गया था, महिलाएं मंच पर चढ़कर राधा रानी के साथ नृत्य की और फूलों की खुलकर होली खेली। इस मौके पर आयोजन समिति के संयोजक तरुण गुप्ता सह मुख्य जजमान ने भी अपनी पत्नी आशा गुप्ता के साथ राधा रानी के साथ नृत्य और फूलों की होली खेली।
इस मौके पर अंकित महाराज जी ने उपस्थित महिलाओं की ऊपर फूलों की बरसात करके पूरा वातावरण को बरसाना की होली का तरह बना दिया था। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए तरुण गुप्ता ने कहा कि जामताड़ा के इतिहास में यह पहले राम कथा थी जिसमें कलश यात्रा से लेकर फूलों की होली तक प्रत्येक दिन हजार से लेकर पांच हजार तक महिलाएं पुरुष जमा होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। मैं तो धन्य अपने को मानता हूं कि एक छोटी सी प्रयास से मैं घर-घर तक राम की कथा को पहुंचाने का प्रयास किया और उस कार्य में राम कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन नृत्य गोपाल सिंह प्रभु मंडल, रमेश रावत सुजीत मित्र राकेश रवानी मनोज बजाज अरुण चौधरी मिथुन गुप्ता टिंकू शाह राकेश गुप्ता के साथ दर्जनों कमेटी के सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जी जान लगाकर अपनी मेहनत किया।
मैं अपनी ओर से तमाम जामताड़ा वासी को हृदय से बधाई देता हूं ,जिन्होंने पूरा समर्थन देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पर उपस्थित हजारों हजार की संख्या में महिलाएं पुरुष ने राम खिचड़ी का आनंद उठाया जिससे कार्यक्रम में चार चांद लगाने का कार्य हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *