निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । नगर अवस्थित आजाद पाड़ा में माय छोटा प्ले स्कूल जामताड़ा परिवार की ओर से आज भारतीय सेना में कार्यरत आजाद पाड़ा निवासी भारतीय सेना के मेडिकल कौर ग्रुप में कार्यरत हवलदार शहीद राजीव कु .सिंह जो कि विगत 7 मार्च को जम्मू कश्मीर में वीरगति को प्राप्त किए थे। उनके आत्मा के शांति के लिए आज माय छोटा स्कूल परिवार के नन्हे- मुन्ने छात्र-छात्राएं , स्कूल के शिक्षिकाओं एवं प्रबंधक ने संयुक्त रूप से उनके तैलिया चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिए। साथ ही उनके दिवंगत आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट के मौन रखा गया। इस बात की जानकारी देते हुए माय छोटा प्ले स्कूल जामताड़ा के मुख्य संरक्षक दीपक दुबे ने बताया कि राजीव कु.सिंह जो हमारे स्कूली जीवन के सहपाठी एवं मित्र थे उन्होंने काफी संघर्ष और चुनौती को स्वीकार कर भारतीय सेना में अपने योगदान दिए थे उन्होंने लगातार देश सेवा के लिए विभिन्न प्रदेशों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए थे साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर सेवा में जाने का भी उनको मौका मिला और उसमें भी उन्होंने अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाए थे। हमेशा सरल शांत एवं सौम्य स्वभाव के राजीव आज हमारे बीच नहीं रहे उनकी कमी उनके परिवार , हम सभी मित्र जनों एवं जामताड़ा नगर वासियों को खलेगी लेकिन उन्होंने जो देश सेवा के लिए वीरगति को प्राप्त किया राजीव हम सभी के लिए अमर हो गए। ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *