निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन की बेटियों ने अपनी मां के चुनाव प्रचार का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया है। जिसमें पूरी दमखम के साथ उनकी बेटियां सड़क पर उतर गई है। इसी कड़ी में मां के पक्ष में वोट जुटाने के लिए जनसंपर्क के साथ-साथ पर्चा वितरण भी कर रही है। प्रत्याशी की दोनों बेटियां राजश्री सोरेन और जयश्री सोरेन समर्थकों के साथ सुभाष चौक से टावर चौक और मुख्य बाजार में घूम-घूम कर दुकानदारों और राहगीरों के बीच पर्चा वितरित किया। इस दौरान दोनों बेटियां लोगों से अपील कर रही थी कि उनकी मां के पक्ष में मतदान करें और उन्हें भारी मतों से जीता कर अपना आशीर्वाद दें। चुनाव प्रचार के दौरान उनके कई समर्थक भी उनके साथ चल रहे थे। साथ हीं प्रचार वाहन भी साथ में घूम रही थी। लोगों ने उनके इस प्रयास का सराहना भी किया। बेटियों के अपील से लोग प्रभावित होते भी दिख रहे थे।