निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम भरचंडी में नवनिर्मित गणेश मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह शिव मंदिर पुनः प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। सर्वप्रथम 108 माताएं बहनें अजय नदी से जल लेकर आस-पड़ोस के गांव भ्रमण कर भरचंडी मंदिर प्रांगण में कलश स्थापित कर शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा में माताएं और बहनें भक्ति के भाव से माथे पर कलश लेकर चल रहे थे। वहीं आगे सैकड़ों भक्तजन कीर्तन भजन करते हुए भगवा ध्वज, पताका, ढोल, मृदंग, नगाड़ा लेकर चल रहे थे।
डीजे की धुन पर जय श्री राम, जय जय श्री राम के जयकारे की गुंज से माहौल भक्तिमय हो गया था। कलश यात्रा में आमंत्रित बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता सह नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल साथ में मुख्य कलश लिए मुख्य जजमान सुनील भैया एवं उनकी पत्नी जल यात्रा में शामिल हुवे। आयोजन कमेटी के मुख्य सदस्य दुर्गा चरन सरखेल, बाम सरखेल, राम झा, दुलाल झा, सुबोध झा, विरोज सिंह, प्रहलाद पंडित, अभय दास, मोहन भैया, रामलोचन भैया, परिमल पंडित, उमेश पंडित, दिलीप दास, निर्मल दास, रामप्रसाद पंडित, ठाकुर लाल पंडित, कन्हाई पंडित सहित कमेटी के दर्जनों सदस्य गण विधि व्यवस्था का संधारण में लगे थे।
वीरेंद्र मंडल में महायज्ञ अनुष्ठान के मुख्य प्रवचन कर्ता काशी से पधारे जगतगुरु वनांचल धर्मपीठाधीश्वर स्वामी दीनदयालाचार्य जी महाराज का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा महाराज जी के मुखारविंद द्वारा महायज्ञ अनुष्ठान का मंत्रोच्चार किया जाएगा। कलश यात्रा संपन्न होने के उपरांत अपने संबोधन में कहा इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान के लिए सर्वप्रथम आयोजन कमेटी के साथ तमाम सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ एवं सबों को बधाई भी देता हूँ। क्षेत्र के तमाम भक्तजनों से अपील करते हुए कहा कि लगातार तीन दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ अनुष्ठान में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य का भागी बने।