निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जामताड़ा से भागलपुर जाने के क्रम में करमाटांड़ मिशन चौक में लगे चेक पोस्ट में गुरुवार को एक फॉर्च्यूनर चार पहिया वाहन से 10 लाख 65 हजार रुपया बरामद किया गया। वाहन फॉर्च्यूनर में कोलकाता महेशतल्ला का रहने वाला अल्ताफ हुसैन मल्लिक के साथ अन्य तीन लोग आरिफ मंडल, एसके रियासुद्दीन एवं सोहेल शामिल थे। पूछने पर अल्ताफ हुसैन मलिक ने बताया कि वह टेक्सटाइल व्यवसायी हैं। उनका न्यू एम कललू ब्रदर्स है और वह जामताड़ा से अजय टेक्सटाइल से 6 लाख 45 हज़ार एवं शंभू मोदी से 4लाख 20 हज़ार नगद रुपए लेकर टोयोटा फॉर्च्यूनर डब्लूबी10एफ6732 नंबर गाड़ी से भागलपुर जा रहा था। विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए मिशन चौक के समीप चेक पोस्ट पर तैनात एफएसटी के दंडाधिकारी राजेंद्र कुमार एवं कनीय पुलिस पदाधिकारी कमलेश चौधरी वही एसएसटी के दंडाधिकारी मनोज कुमार, पंकज सिंह पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा वाहन जांच किया गया।
वहां के जांच के दौरान एक थैले में टीम द्वारा 10 लाख 65 हजार रूपये बरामद किया गया। टीम द्वारा स्थानीय थाना को सूचना किया गया सूचना मिलते ही थाना के प्रभारी थाना प्रभारी नीतीश कुमार,अनुज कुमार,अवधेश कुमार, रतिनाथ मुंडा,उदय प्रसाद राय,जगन्नाथ टुडू घटनास्थल पर पहुंचे। टीम द्वारा पकड़े गए रुपए एवं व्यक्तियों को स्थानीय करमाटांड़ पुलिस को सौंप दी गई। प्रभारी थाना प्रभारी एसआई नीतीश कुमार ने बताया कि इस मामले की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है।वहीं राशि 10 लाख से ऊपर होने के कारण आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। राशि को जप्त कर लिया गया है।