निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । महाविद्यालय जामताड़ा में स्नातक उत्तरण हुई छात्र-छात्राओं ने शनिवार को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो कौशल को पी जी की पढ़ाई प्रारंभ करने को लेकर एक ज्ञापन सोपा। मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं ने कहा की पूरे जिले में कुल छः डिग्री महाविद्यालय है, जिसमें से कहीं भी पी जी की पढ़ाई नहीं होती है। जबकि पूरे जिले से प्रतिवर्ष लगभग 10 हजार से 15 हजार छात्र-छात्राएं स्नातक की पढ़ाई पास करते हैं, परंतु जिले के एक भी महाविद्यालय में पी जी की पढ़ाई नहीं होने से आगे की पढ़ाई छोड़ने को विवश हो जाते हैं। जबकि जामताड़ा में एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय है, जहां पर पी जी की पढ़ाई अवश्य होनी चाहिए, ताकि यहां के छात्रों को आगे की पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। वही महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो कौशल ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मुझे पी जी की पढ़ाई हेतु आवेदन दिया गया है। मैं इसे विश्वविद्यालय के कुलपति को अनुमोदन के लिए भेज देंगे और में प्रयास करूंगा की जामताड़ा जिले में पी जी की पढ़ाई प्रारंभ हो सके ताकि यहां के छात्र-छात्राओं को दूसरे जिले एवं दूसरे राज्य ना जाना पड़े। क्योंकि यह जिला काफी गरीब जिला है यहां पर पढ़ाई करने के लिए छात्र काफी दूर दराज से आते हैं यदि जामताड़ा जिले में पीजी की पढ़ाई प्रारंभ हो जाता हैं तो यहां के छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा मिलेगा। मौके पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *