निशिकांत मिस्री
जामताड़ा । साइबर अपराधियों के द्वारा एस बी आई, पी एन बी, पी एम किसान के खाता धारकों को उनके रजिस्ट्रर्ड मोबाईल नंबरों पर कस्टमर केयर का फर्जी ए पी के फाइल लोगों को व्हाट्सएप में भेजकर के वाई सी अपडेट करने के नाम पर साईबर ठगी कर रहे हैं। आज एस पी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना मिली कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के केन्दुआटाँड़ स्थित बाँस बट्टी के पास साईबर अपराधियों के द्वारा ठगी की जा रही है, जिसके आधार पर पु०नि०, देवेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए द्वारा उंक्त स्थान पर छापेमारी करवाई जिसमें पाँच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
आज साइबर आपरध थाना में प्रशिक्षु डी एस पी चंद्रशेखर ने पत्रकारों को बताया कि एस पी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद उंक्त स्थान पर छापेमारी की गई, जिसमें पाँच साइबर अपराधी (1) समीम अंसारी, उम्र 25 वर्ष, पिता चिराउद्दीन मियाँ, (2) मो० समसुल, उम्र 24 वर्ष, पिता मरहूम इस्लाम मियाँ दोनों ग्राम सतुआटाँड़, (3) बिधुत कुमार मंडल, उम्र 27 वर्ष, पिता श्यामसुन्दर मंडल ग्राम हेठ-करमाटाँड़ तीनों थाना करमाटॉड, (4) अब्दुल कलाम, उम्र 19 वर्ष, पिता खुर्शीद अंसारी, (5) तबारक अंसारी, उम्र 23 वर्ष, पिता सलीम मियाँ दोनों ग्राम तारासेठिया, थाना नारायणपुर सभी जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाईल, सिम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 22/25, दिनांक 12.03.2025, धारा 111(2)(ii)/317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) Β.Ν.Σ 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। इनलोगों के पास से 16 मोबाईल, 20 मोबाईल सिम, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड बरामद हुआ है। कार्यक्षेत्र मुलत: पश्चिम बंगाल, तामिलनाडु, बिहार, झारखण्ड, केरल है।