निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । स्वच्छ भारत मिशन के तहत छठ पर्व को लेकर जामताड़ा नगर पंचायत की ओर से नगर को साफ सुथरा रखने को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसके साथ वैसे दुकानदार जो गंदगी फैलाये हुवे हैं उन दुकानदारों को अर्थित दंड लगाया जा रहा है। इसके साथ ही सड़क अधिग्रहण करने वाले दुकानों को भी हिदायत दी गई। आज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश रहमान ने अपने कर्मियों के साथ पूरा नगर में जागरूकता अभियान चलाया है। बताते चलें कि नगर में जगह जगह गंदगी, जाम पड़ी नालियां, जल निकासी समस्या जैसी समस्याएं शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के सपने पर पानी फेर रही है। लेकिन त्यौहार को देखते हुवे नगर पंचायत सफाई अभियान चला रहे हैं। मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश रहमान ने बताया कि छठ पूजा को देखते हुवे साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। छठ एक आस्था का पर्व है और इस पर्व में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। जिसे देखते हुवे विभिन्न स्थानों, चौक चौराहे पर सबसे पर सबसे पहले सफाई की जा रही है और यह अभियान पूरे नगर में चलाया जाएगा। इसके साथ ही नगर के सभी लोगो से निवेदन किया जा रहा है कि शहर को साफ सुथरा रखने में नगर पंचायत का सहयोग करें। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि चिन्हित स्थानों पर ही घर व दुकानों की गंदगी को फेंके जिससे सफाई करने में नगर पंचायत को आसानी हो और लोगों को परेशानी न हो।