निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला अन्तर्गत बराकर से जामताड़ा आरहे एक टूरिस्ट बस संख्या डब्लू बी 37 सी 8816 ने मिहिजाम थाना क्षेत्र के शाहाडाल में पलट गई। गनीमत रही कि बस में बस चालक और दो कर्मचारी ही थे। पूरा बस खाली थी। जानकारी के मुताबिक यह टूरिस्ट बस बंगाल से जामताड़ा आ रही थी और जामताड़ा से श्रद्धालुओं का जत्था को लेकर महाकुंभ लेजाने वाले थे। लेकिन जामताड़ा पहुंचने से पहले ही दुर्घटना हो गई। जिसमें बस चालक और उनके दो सहयोगी कर्मचारी मामूली रूप से घायल हो गए हैं। घटना देख स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं घटना की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और तीनों घायल बस कर्मचारियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेजे हैं। वहीं घटना के बाद वाहन चालक चोटिल स्थिति में बताया कि बंगाल के बराकर से जामताड़ा जा रहे थे, कहाँ से श्रद्धालुओं का जत्था को लेकर महाकुंभ के लिए जाना था लेकिन अचानक से रास्ते में वाहन पलट गई। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी वकील जी बताते हैं कि मिहिजाम की ओर से बस आ रही थी और अचानक से मोड़ के पास बस उलट गया। बस में कोई सवारी नही थी। बस में सिर्फ कर्मचारी ही थे।
