निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाओं ने रक्तदान के महापर्व में भाग लिया। इस मौके पर रमजान के पवित्र महीने में स्वयंसेवी शबी खातून तथा शुगुप्ता नाज ने भी रक्तदान कर अपना दायित्व निभाया ।रक्तदान शिविर का आयोजन चितरंजन के आमलादही स्थित सेल्फलेस सर्विस सोसायटी के पुनर्जनम भवन में रविवार के संध्या किया गया था। शिविर का आयोजन महिला रक्तदाताओं के लिए किया गया था। आयोजित शिविर में महिलाओं ने अपना रक्तदान किया ।मौके पर जेoजेoएसo डिग्री कॉलेज मिहिजाम के पांच स्वयंसेविका सबी खातून , शुगुप्ता नाज ,जसप्रीत सिंह, सीमा सिंह ,अंशु झा ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले स्वयंसेविका सबी खातून तथा शुगुप्ता नाज को कॉलेज प्राचार्य प्रो0 कृष्ण मोहन साह के द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुनर्जन्म भवन में काफी अच्छे ढंग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि महाविद्यालय में आयोजित होने वाले रक्तदान के अवसर पर चितरंजन सेल्फलेस सर्विस सोसायटी का सहयोग लिया जाएगा। मालूम हो कि इन दिनों राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर चलाया जा रहा है ।शिविर में प्रतिदिन स्वयंसेवक सेविका ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चला रहे हैं । सोमवार को भी महाविद्यालय के एनएसएस इकाई 01 के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत यादव के निर्देशन में महुलबना गांव में ग्रामीणों के बीच पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया । उन्हें पेड़ों के महत्व से अवगत कराते हुए इसके संरक्षण के भारत अभियान के तहत 18 से 25 वर्ष तक युवाओंको युवा संसद में भाग लेने के लिए माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण जानकारी दी गई तथा पंजीयन कराने के लिए जागरूक किया। मौके पर स्वयंसेवक राहुल कुमार सिंह, चंद्रशेखर यादव आदि भी उपस्थित थे।